Feng Shui White Tiger

सफेद टाइगर यानी परिवार का सुरक्षा कवच

फेंग्‍शुई में जानरों के प्रतिरूपों की विशेष अहमियत है। चाहे वह ड्रेगन हो, कछुआ, मेंढक, ति‍तलियां या फिर घोड़ा और शेर। इनमें से कोई आर्थिक संपन्‍नता का परिचायक है, तो कोई बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य, सुख और शक्ति का। आज हम फेंग्‍शुई के ऐसे ही एक और महत्‍वपूर्ण गैजेट की चर्चा करेंगे। यह गैजेट है सफेद टाइगर।
टाइगर अपने आकर्षक स्‍वरूप की वजह से ही नहीं जाना जाता, यह फुर्तिला जानवर और भी कई विशेषताएं रखता है। यही वजह है कि फेंग्‍शुई में भी इसे बेहद प्रभावकारी माना गया है। पत्‍थर या धातु से बने सफेद टाइगर को घर में रखना उसी प्रकार शुभ माना जाता है, जिस प्रकार कहीं-कहीं घोड़े की नाल को द्वार के बाहर लगाया जाना।
माना जाता है कि जिस प्रकार घोडे की नाल बुरी नजर व नकारात्‍मक शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करती है, उसी प्रकार सफेद टाइगर के फेंग्‍शुई प्र‍तीक को घर में स्‍थापित करना भी बुरी शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करता है। यह नकारात्‍मक विचारों को भी दूर करता है और जीवन में आशा का संचार करता है। आइए, कुछ और जानते हैं इस अद्भुत फेंग्‍शुई गैजेट के बारे में-

  • सफेद टाइगर को फेंग्‍शुई में सुरक्षा कवच का नाम दिया गया है। गैजेट या तस्‍वीर के रूप में इसकी घर में मौजूदगी परिवार के सदस्‍यों को आर्थिक व शारीरिक सुरक्षा प्रदान करती है।
  • कई बार हम ऐसे रोगों से पीडित हो जाते हैं, जिनका न कोई नाम होता है और न उपचार से हमें काई लाभ होता है। कोई इन्‍हें वायु विकार कहता है तो कोई ऊपरी हवा या जादू-टोने का नाम देता है। फेंग्‍शुई भी जादू-टोने या काली शक्तियों के अस्तित्‍व को नकारता नहीं है। फेंग्‍शुई का मानना है कि अगर परिवार में किसी सदस्‍य पर जादू-टोने का असर है या उसकी कोई बीमारी समझ नहीं आ रही है तो घर मे सफेद टाइगर को गैजेट के रूप में स्‍थापित करना रोगी की रक्षा करता है।
  • बेहतर परिणाम पाने के लिए इस गैजेट को घर के दाएं हिस्‍से में स्‍थापित करना चाहिए। सफेद टाइगर फेंग्‍शुई की यिन ऊर्जा यानी स्‍त्री शक्ति का बेहद प्रभावशाली स्रोत है। घर का दायां हिस्‍सा अगर बाएं हिस्‍से की तुलना में कुछ उभरा हुआ हो तो उस स्थिति में यह गैजेट सौभाग्‍य एवं समृद्धि भी प्रदान करता है।
  • सफेद टाइगर का संबंध सृजनशीलता यानी हमारी कलात्‍मक क्षमताओं से भी होता है। आज के अति व्‍यस्‍त समय में अगर हमें चाहकर भी अपने लिए समय नहीं मिल पा रहा है तो इस गैजेट को घर में स्‍थापित करना चाहिए। यह न सिर्फ हमें मानसिक सुकून प्रदान करेगा, बल्कि हम अपने उन निजी पसंदीदा कार्यों के लिए भी सयम दे पाएंगे, जिन्‍हें हम एक लंबे अरसे से करने का मौका तलाश रहे थे।

Buy Now :- https://amzn.to/2Y1hjI4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *