फेंग्‍शुई हाथी है सौभाग्‍य का साथी

हाथी जंगल का राजा भले ही न हो, ,लेकिन इसका मान और महत्‍व किसी भी तरह राजा से कम नहीं। हाथी पुरातन समय में राजाओं की सवारी होता था, यह आज भी धार्मिक जलसों की शोभा बढाता है।बौद्ध मत हाथी को एक पवित्र जानवर मानता है। अलबत्‍ता हाथी का महत्‍व महज इतना ही नहीं है। स्‍वप्‍न विज्ञान कहती है कि सपने में हाथी की सवारी करना उच्‍च पद, प्रतिष्‍ठा दिलाता है। फेंग्‍शुई ने भी हाथी के महत्‍व के महत्‍व को स्‍वीकारते हुए इसे एक बेहद प्रभावशाली गैजेट बताया है।
फेंग्‍शुई में हाथी को सार्म्‍थय, सफलता, सौभाग्‍य का साथी माना जाता है। इतना ही नहीं, इसका संबंध इच्‍छाशक्ति, दीर्घायु, संतान प्राप्ति, बौद्धिक क्षमता और प्रतिष्‍ठा से भी है। एकसाथ इतने गुणों के समावेश के कारण ही इस गैजेट को अतुल्‍नीय माना गया है। मुख्‍य बात यह है कि इस गैजेट को घर के भिन्‍न-भिन्‍न हिस्‍सों में रखने से भिन्‍न-भिन्‍न परिणाम प्राप्‍त होते हैं। आप जानते हैं कि घर का प्रत्‍येक हिस्‍सा अपनी दिशा के अनुसार, भिन्‍न-भिन्‍न प्रभाव देता है। फेंग्‍शुई हाथी को आप घर के जिस भाग में स्‍थापित करते हैं, यह उस भाग की उर्जा को बढा देता है। फेंग्‍शुई हाथी किस धातु से निर्मित है, इसका प्रभाव भी इससे प्राप्‍त होने वाले परिणामों पर पडता है।
आइए, जानते हैं इस गैजेट का कब और कहां उपयोग करने से कौन से लाभ होते हैं-

  • फेंग्‍शुई हाथी का सुरक्षा की दृश्टि से विशेष महत्‍व है। हाथी के स्‍टेचु को अथवा हाथियों के जोडे को मुख्‍य द्वार पर रखना परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है।
  • ऊपर की ओर सूंड किए हुए हाथियों को अगर मुख्‍य द्वार पर रखा जाता है तो यह समृद्धि, सौभाग्‍य एवं सफलता को आमंत्रित करता है। वहीं नीचे की ओर सूंड किए हुए हाथियों को मुख्‍य द्वार पर रखना दीर्घायु का प्रतीक है।
  • हाथियों के युगल को बेडरूम में रखना दंपती के बीच प्रेम में वृद्धि करता है।
  • माता हथिनी और उसके शिशु के स्‍टेच्‍यु को घर में रखना मां व बच्‍चों के बीच मधुर संबंध बाए रखता है। बच्‍चे जहां उद्दंड होते हैं और माता-पिता का कहना नहीं मानते, वहां यह गैजेट बेहद असरदार साबित होता है।
  • हथिनी व उसके शिशु के स्‍टेच्‍यु को शयन कक्ष में रखना संतान सुख प्रदान करता है। संतानकी ख्‍वाहिश रखने वाले नि:संतान दंपती को हाथी का स्‍टेच्‍यु अपने बेडरूम में रखना चाहिए।
  • फेंग्‍शुई में सात नंबर को संतान से संबंधित माना गया है, इसलिए संतान के ख्‍वाहिशमंद दंपती सात हाथियों के स्‍टेच्‍यु को अपने शयनकक्ष में रखें तो उन्‍हें संतान सुख की प्राप्ति होती है।
  • इस अद्भुत गैजेट को बौद्धिक क्षमता विकसित करने में भी कारगर माना जाता है। इसलिए इसे बच्‍चों के बेड पर या उनकी स्‍टडी टेबल पर रखना चाहिए।
  • हाथी के ऊपर मेंढक या बंदर के स्‍टेच्‍यु को रखना करियर में स्‍थायित्‍व प्रदान करता है।

Buy Now:- https://amzn.to/2XXil7J

4 thoughts on “फेंग्‍शुई हाथी है सौभाग्‍य का साथी”

  1. Sir elephants kept on the door should be outside the front door or inside. Also where elephants should be facing inside looking towards center or outwards.

  2. Sir, Whr Elephant should be placed. Inside main door facing towards center of house?
    Or outside of main entrance facing towards center of house.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *